राज्य

क्षेत्रीय सहकारी समिति संचालक को 21 लोगों ने किया नामांकन,भाजपाई रहे सक्रिय,सपाइयों ने चुनाव से बनाई दूरी

किशनी,किशनीसहकारी समितियों के चुनाव में नामांकन के दिन मंगलवार को पूरे दिन जोर आजमाइश चलती रही।ज्यादातर समितियों पर भाजपाई आपस में ही चुनाव में उतरने के लिये लॉबिंग करते दिखे।सपाइयों ने चुनाव से दूरी बनाये रखी।

पीड़ित पुत्र ने जिलाधिकारी से लगाई पिता के विरुद्ध अर्जी

मंगलवार को नामांकन के दिन नगर की क्षेत्रीय सहकारी समिति पर सुबह से ही लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे।क्षेत्रीय सहकारी समिति किशनी की सचिव सरला चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि किशनी क्षेत्र की नौ सहकारी समितियों के लिये कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए।निर्वाचन अधिकारी धीर सिंह गिहार ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।वहीं चुनाव में दोनों तरफ भाजपाई होने के कारण तनाव की स्थिति बनी रही।उम्मीदवार पुनीत सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर के समर्थक हैं वहीं दूसरे पक्ष से सुखदेव तोमर कद्दावर भाजपा नेता रामभान तोमर के छोटे भाई हैं।मुख्य मुकाबला इन दोनों के बीच होने की संभावना है।सुखदेव तोमर के नामांकन में जिला पंचायत सदस्य जीतू सिसौदिया,पूर्व जिला महामंत्री रमाशंकर तिवारी,बदन सिंह यादव,क्षेत्रीय सहकारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष राजीव गुप्ता,सूर्यप्रताप चौहान,सहदेव चौहान,शिवनाथ चौहान,बीनू चौहान,सिब्बे अग्निहोत्री,गुंजन चौहान,राहुल गुप्ता,पंकज चौहान,बॉबी भदौरिया,पिंकू सिकरवार,विनोद चक,ओपी कठेरिया सहित कई लोग मौजूद रहे।वहीं पुनीत सिंह के नामांकन में पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल बाल्मीकि,देवेंद्र सिंह चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button