uncategrized

लखनऊ परिक्षेत्र में 2055.24 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूले गए

 लखनऊ – ( आशीष सिंह ) – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 अप्रैल से 28 जून तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 46351 वाहनों का चालान किया गया तथा 4559 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 2055.24 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।

परिवहन उपायुक्त श्री निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 अप्रैल से 30 जून तक की गई कार्रवाई में 3134 बसों का, 9107 ट्रकों का तथा 34110 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 802 बसों, 1528 ट्रकों व 2229 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी। मुख्यमंत्री जी एवं परिवहन मंत्री की मंशानुरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है। अनधिकृत वाहनों के खिलाफ जॉच एवं प्रवर्तन की कार्यवाही चलती रहेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button