20000 के इनामी को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
मैनपुरी,मैनपुरी पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बिछिया रोड का है जहां आज 20000 के इनामी महिपाल उर्फ नेपाली को कोतवाली पुलिस और बिछवा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया मैनपुरी कोतवाली पुलिस और बिछवा थाना पुलिस संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी|
दो सगे भाइयों को झगड़ा करते हुए तमंचा सहित किया गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान महिपाल उर्फ नेपाली जो अडूपुरा का रहने वाला है| वहां से निकला पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को रोकने की कोशिश की वह नहीं रुका और उसने पुलिस के ऊपर गोली चला दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर कर दिया जिससे आरोपी अभियुक्त के पैर में गोली लगी गोली लगने से आरोपी अभियुक्त मौके पर गिर पड़ा जिसके पास से एक मोबाइल एक तमंचा और मोटरसाइकिल सहित कारतूस भी बरामद हुए आरोपी अभियुक्त के ऊपर 1 दर्जन से अधिक अलग-अलग जनपदों में मुकदमा पंजीकृत हैं इसी के चलते पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्त के ऊपर ₹20000 का इनाम भी रखा गया था|