राज्य
200 चीनी सैनिकों की घुसपैठ सीमा पर ‘नो मेंस लैंड’ में , एक घंटे तक किया ये काम
उत्तराखंड के चमोली जिले से लगी चीन सीमा पर चीनी सैनिक करीब एक घंटे तक बाड़ाहोती में जमे रहे। हालांकि जिला प्रशासन घुसपैठ से साफ इंकार कर रहा है। दोकलाम के बाद अब उत्तराखंड के चमोली जिले से लगी चीन सीमा पर भी तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
बताया जा रहा है कि विगत 26 जुलाई को जब देश की अंतिम चौकी रिमखिम में आईटीबीपी के जवान नियमित गश्त कर रहे थे, तभी करीब दो सौ चीनी सैनिक नो मेंस लेंड बाड़ाहोती में घुस आए। बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक करीब एक घंटे तक बाड़ाहोती में जमे रहे। उन्होंने चरवाहों को धमकाया। यह घटना देश की अंतिम चौकी रिमखिम के पास घटी।
दिल्ली में अधिकारियों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों ने वहां जानवर चरा रहे चरवाहों को धमकाया और चले जाने को कहा। बताया जाता है कि चीनी सैनिक वहां एक घंटे तक रहे। हालांकि चमोली जिला प्रशासन चीनी सैनिकों की घुसपैठ की जानकारी ही नहीं है। हालांकि जिला प्रशासन चीनी सैनिकों की घुसपैठ से साफ इंकार कर रहा है।