प्रमुख ख़बरेंराज्य

20 हजार बूथ पदाधिकारियों के साथ बूथ विजय सम्मेलन का आयोजन !!

वाराणसी में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले पीएम मोदी रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का गुर बताएंगे। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 20 हजार बूथ पदाधिकारियों के साथ बूथ विजय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुद शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया। पीएम मोदी पुलिस लाइन तक हेलीकाप्टर से आने के बाद वहां से संम्पूर्णानंद यूनिवर्सिटी परिसर तक सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। इससे पहले कई मौकों पर यूनिवर्सिटी में ही पीएम का हेलीकाप्टर लैंड करता रहा है। ऐसे में पुलिस लाइन से यूनिवर्सिटी तक रोड शो जैसा माहौल बनाने की तैयारी है। पूरे रास्ते पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है।

विधानसभा चुनाव अब अंतिम पड़ाव पर !!

पीएम मोदी रविवार की दोपहर 3.15 बजे मंच पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में वाराणसी की आठों विधानसभा क्षेत्रों से लगभग 20 हजार बूथ कार्यकर्ता शामिल होंगे। इनके साथ प्रधानमंत्री संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 1 से सवा घंटे कार्यक्रम में रहेंगे।

पीएम गोल्फ कार्ट से बूथ

परिसर में कार्यकर्ताओं को बैठाने के लिए इस तरह से ब्लॉक बनाए गए है ताकि पीएम मोदी उनके बीच भी पहुंच सकें। पीएम गोल्फ कार्ट से बूथ पदाधिकारियों के बीच जाएंगे और उनसे संवाद करेंगे। पीएम का मंच 60 फुट लंबा, 40 फुट चौड़ा और आठ फुट ऊंचा होगा। मंच के ठीक सामने पहले डी गैलरी उसके बाद 100 गुणा 50 का ब्लॉक बनाया गया है।

ब्लॉक के दाईं और बाईं ओर 150 गुणा 50 के दो ब्लॉक बने हैं। इसमें पार्टी संगठन से जुड़े पदाधिकारी बैठेंगे। उसके ठीक पीछे आठ गैलरी बनाई गई हैं। हर गैलरी में चार-चार ब्लॉक हैं। कुल मिलाकर 32 ब्लॉक बनाए गए हैं।

कार्यक्रम में आठों विधानसभा के 33 मंडल के 539 शक्ति केन्द्रों के 3361 बूथ के लगभग 20 हजार बूथ पदाधिकारी आ रहे हैं। इनकों निश्चित ब्लॉक में बैठाने के लिए जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

सुबह से लागू होगा रूट डायवर्जन, पार्किंग के स्थान तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के मद्देनजर यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। 27 फरवरी की सुबह सात बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक शहर में बसें प्रवेश नहीं करेंगी। प्रयागराज, मिर्जापुर सोनभद्र से आने वाली रोडवेज व निजी बसें चांदपुर चौराहा, आजमगढ़ की बसें गोइठहां रिंग रोड अंडर पास, जौनपुर से आने वाली बसें बाबतपुर पुलिस चौकी और गाजीपुर आने वाली बसें संदहा चौराहे पर रूकेंगी। यहीं से वापस होंगी।

पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए रूट डायवर्जन सुबह से ही लागू हो जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए कई स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button