उत्तराखंड

20 फीसदी तक महंगी हुई उत्तराखंड में पर्यटक स्थलों की सैर

देहरादून:देहरादून से उत्तराखंड में विभिन्न पर्यटक स्थलों की सैर करना महंगा गया है। पिछले दो साल में ट्रेवल एजेंसियों ने 20 फीसदी तक किराया बढ़ा दिया है। पेट्रोल-डीजल और वाहन पार्ट्स के रेट बढ़ने को किराया बढ़ोतरी का कारण बताया जा रहा है।

देहरादून में 200 से अधिक ट्रेवल एजेंसियां हैं, जिनसे दस हजार से ज्यादा लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है। 2019 तक एजेंसियां चार सीटर कार का किराया दस रुपये और छह सीटर कार का 15 रुपये प्रति किमी ले रही थीं, लेकिन कोरोना संकट शुरू होने के बाद पेट्रोल-डीजल, वाहन पार्ट्स और सर्विस के रेट बढ़े हैं। ऐसे में एजेंसियों ने किराया बढ़ा दिया है। अब चार सीटर का कार का किराया 12 रुपये और छह सीटर कार का किराया 18 रुपये प्रति किमी कर दिया है।

हिमालय टैक्सी सर्विस आराघर के राजेंद्र काला ने बताया कि किराया में करीब 15 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। दो साल में महंगाई बहुत बढ़ी है। पहले कार की सर्विस 4500 रुपये में हो जाती थी, जो अब 5500 रुपये तक हो रही है। अनमोल टूट एंड ट्रेवल शिमला बाईपास के अनमोल अग्रवाल ने बताया कि गाड़ियों का बीमा महंगा हो गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं, ऐसे में किराया बढ़ाना पड़ा है।

उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों का दीदार करने हर साल लाखों के पर्यटक आते हैं। कोरोना संकट के बावजूद पर्यटकों का रुख कम नहीं हुआ। खासकर दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में पर्यटक वीकेंड पर मसूरी, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश घूमने आते हैं। देहरादून जिले में चकराता, मसूरी, सहस्रधारा, ऋषिकेश जैसे बड़े पर्यटक स्थल हैं। इस साल सितंबर तक 20 लाख से ज्यादा पर्यटक देहरादून जिले में आ चुके हैं। 860 विदेशी पर्यटक भी आए हैं। हालांकि विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है।

दून से प्रमुख स्थलों का किराया

पर्यटक स्थल पहले अब
मसूरी 2500 3000 (एक दिन का पैकेज)चकराता 3000 3500 (एक दिन का पैकेज)ऋषिकेश 2500 3000 (एक दिन का पैकेज) हरिद्वार 2500 3000 (एक दिन का पैकेज) हर्षिल 10000 12000 (तीन दिन का पैकेज)औली 10000 12000 (तीन दिन का पैकेज)टिहरी 4000 4500 (एक दिन का पैकेज)नैनीताल 9000 10500 (तीन दिन का पैकेज)

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button