main slideराष्ट्रीय

गूगल फॉर डूडल 2022 कॉम्पीटिशन के लिए देशभर से चुनी गई 20 एंट्रीज

देश (2022 Competition) के 100 शहरों के क्लास 1 से 10वीं तक के बच्चों ने गूगल के कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया। गूगल फॉर डूडल 2022 कॉम्पीटिशन (2022 Competition) के लिए देशभर से चुनी गई 20 एंट्रीज में से सबसे ज्यादा वोट मिले करीब 115,000 से अधिक क्रिएटिव आर्ट वर्क की एंट्रीज पहुंची थीं। कॉम्पीटिशन के 20 फाइनलिस्ट में से विनर चुनने के लिए ऑनलाइन वोटिंग हुई थी।

गूगल ने भारत के लिए 2009 में पहली बार डूडल फॉर गूगल प्रतियोगिता की घोषणा की। गूगल डूडल के लिए जजिंग पैनल में एक्ट्रेस नीना गुप्ता, टिंकल कॉमिक्स के चीफ एडिटर कुरियाकोस वैसियन, यूट्यूब प्रोड्यूसर स्लेयपॉइंट, एंट्रप्रेन्योर अलीका भट के अलावा Google डूडल टीम भी शामिल रही।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button