अंतराष्ट्रीय

2 पत्नियों को एक साथ प्रेग्नेंट करना चाहता था शख्स

थ्रपल :पति-पत्नी के बीच का रिश्ता सबसे करीबी होता है. दोनों के बीच कोई तीसरा आ जाए तो लड़ाई-झगड़ा होना तय है. लेकिन आज हम जिस कपल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, उन्होंने अपनी मर्जी से अपनी लाइफ में तीसरे शख्स को जोड़ा. आज ये तीनों शादीशुदा हैं. इस पॉलीएमोरोस थ्रपल ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. ये तीनों जल्द अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी में हैं. इंस्टाग्राम पर शख्स की दोनों बीवियों ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए वीडियो डाला है. 34 साल के जिम्मी के साथ उसकी दोनों बीवी 32 साल की चाचा और 28 साल की समर ने घोषणा कि जल्द ही समर कपल के दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है.

वायरल वीडियो में दोनों बीवियां जिम्मी की आंखों पर पट्टी बांधे नजर आई. जिम्मी के हाथ में मौजूद पट्टी पर लिखा था- हम प्रेग्नेंट है. इस स्वीट वीडियो में समर के हाथ में उसकी प्रेग्नेंसी की पॉजिटिव टेस्ट का रिजल्ट है. इस वीडियो को अभी तक लाखों बार लाइक किया जा चुका है. लोगों ने इंस्टाग्राम पर इस थ्रपल को खूब शुभकामनाएं दी. लोगों ने इन तीनों को इसी तरह साथ खुश रहने का आशीर्वाद दिया. एक ने लिखा कि ये पॉली पेरेंट्स इस तरह से ही खुश रहे. वहीं एक शख्स ने लिखा कि उनका दूसरा बच्चा भी उनकी ही तरह अमेजिंग होगा.

जिम्मी ने अपनी दूसरी पार्टनर की प्रेग्नेंसी पर काफी ख़ुशी जताई है. समर काफी समय से कंसीव करने की कोशिश कर रही थी. जिम्मी ने पहले तो अपनी दोनों ही पार्टनर को प्रेग्नेंट करने की कोशिश की थी. लेकिन चाचा ने पहले कंसीव कर लिया. इस कपल ने बीते साल जून में ही अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. बेटे के स्वागत में तीनों ने काफी तैयारियां कर रखी थी. अब समर की प्रेग्नेंसी ने इनकी खुशियों में चार चांद लगा दिए हैं. तीनों मिलकर अभी अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं. अब दूसरे बच्चे की तैयारी भी तीनों साथ कर रहे हैं.

बात अगर इस थ्रपल की करें, तो जिम्मी बीते 10 साल से चाचा के साथ रिलेशन में था. बाद में उसे पता चला कि चाचा बाइसेक्स्युअल है. इसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते में समर को जगह दी. समर की एंट्री के बाद जिम्मी ने 2019 में दोनों को एक साथ शादी के लिए प्रपोज किया. फरवरी 2020 में तीनों ने एक समारोह में शादी की. उन्होंने अपने हजारों फॉलोवर्स के साथ अपनी शादी लाइव स्ट्रीम की थी. इसके बाद से लगातर वो अपनी लाइफ से जुड़ी कई डिटेल्स ऑनलाइन शेयर करते रहते हैं. तीनों एक साथ काफी खुश हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button