राज्य
ज्ञात कारणों के चलते 2 लोगों ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन
मैनपुरी – क़ुरावली अज्ञात कारणों के चलते असफाक पुत्र बूंदी खान निवासी ग्राम फगनोल, तथा अवनीश पुत्र ललोसी निवासी ग्राम महादेवा ने विषाक्त का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई आनन-फानन में परिजनों द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।