इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके ठगे 2 लाख
![(Instagram)](https://vicharsuchak.in/wp-content/uploads/2022/08/download-1-20.jpg)
रेवाड़ी । हरियाणा (Instagram) के रेवाड़ी जिले में एक शख्स के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्ती करके उससे 2 लाख 85 हजार रुपए ठगे गए हैं। हैप्पी इसके बाद भी उससे पैसे मांगता रहा, जिससे अभिषेक को शक हो गया। अभिषेक ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर हैप्पी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। साइबर थाना पुलिस ने धारा 420, 406 IPC के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले तो अभिषेक उसकी बातों में नहीं आया, लेकिन ज्यादा प्रेशर डालने पर उसने 2 हजार रुपए UPI के जरिए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद हैप्पी ने उसके साथ खेल शुरू कर दिया। बिजनेस में इनवेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी की गई। आरोपी के साथ उसकी एक साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
कभी गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात तो कभी ज्यादा कमीशन बनने की बात कहकर उससे 2 लाख 84 हजार 680 रुपए अपने खाते में डालवा लिए, जबकि अभिषेक के खाते में एक फूटी कोड़ी भी नहीं आई। मिली जानकारी के अनुसार, BSc स्टूडेंट गांव गोठड़ा टप्पा खोरी निवासी अभिषेक ने बताया कि एक साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी हैप्पी राव साहब नामक शख्स के साथ दोस्ती हुई थी।
दोनों में आपस में बातचीत भी होती थी। 14 जून को गुरुग्राम के सहाय मॉल के बाहर इत्तेफाकन हैप्पी से मुलाकात भी हो गई। आरोप है कि उसी दिन हैप्पी ने अभिषेक को इंस्टाग्राम पर मैसेज करके एक बिजनेस में सिर्फ 2 हजार रुपए इनवेस्ट करके मोटे मुनाफे का लालच दिया।