बीएसएफ के 2 जवानों (2 BSF jawans )पर लगा महिला से दुष्कर्म का आरोप
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक महिला से बलात्कार के आरोप में शनिवार को बीएसएफ के दो जवानों (2 BSF jawans ) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी से गिरफ्तार किया है. दोनों जवान बीएसएफ की 68 बटालियन का हिस्सा हैं. आरोपी सहायक उप निरीक्षक एसपी चेरो और जवान अल्ताफ हुसैन को बगदा के बजीतपुर में तैनात किया गया था.
शिकायत के अनुसार महिला को गुरुवार रात को बशीरहाट से वापस जाने पर रोक दिया गया और दो पुरुषों ने उसका बलात्कार किया. घटना के अगले दिन उसने पुलिस के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बीएसएफ से संपर्क किया.
घटना की जानकारी देते हुए एसपी तरुण दास ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके पास के खेत ले जाया गया और फिर उसके साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया. आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा.
सीमावर्ती इलाके में कई बार लग चुके हैं आरोप
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बीएसएफ पर इस तरह के आरोप लगे हैं. सीमावर्ती इलाकों के गांवों के लोग अक्सर कर्मियों पर दुर्व्यवहार, अत्याचार और दुष्कर्म का आरोप लगाते हैं.
इस बीच घटना पर बीएसएफ की तरफ से एक बयान जारी किया गया और बताया कि हमें सूचना मिली कि ये दोनों लोग इस घटना में शामिल हो सकते हैं जिसके बाद उन्हें तत्काल रूप से निलंबित कर उन्हें पुलिस के हवाले सौंप दिया गया. अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ एक अनुशासित सुरक्षा बल है और वह महिलाओं के सुरक्षा के लिए सब कुछ करेगी. एक जानकारी में बताया गया कि महिला चौकी के पास अवैध रूप से प्रवेश कर रही थी.
वहीं इस घटना को टीएमसी की तरफ से राजनीतिक रूप देने की भी कोशिश की गई. टीएमसी ने मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि हमारा देशकुशासन के तहत महिलाओं के लिए असुरक्षित होता जा रहा है! निगरानी में बीएसएफ अधिकारी और जवान ने एक महिला के साथ बलात्कार किया; आवाज उठाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. वास्तव में “आत्मानबीर भारत” का एक चमकदार उदाहरण!