main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

2 घण्टे के लिए थानाध्यक्ष बनी कक्षा 12 की छात्रा महक सिंह

सुल्तानपुर –पुलिस प्रशासन ने आज कक्षा 12 की छात्रा को थानाध्यक्ष बनाया,शासन के निर्देश पर महिला शसक्तीकरण की मजबूती के मद्देनजर छात्रा को थानाध्यक्ष बनाया गया,थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ छात्रा ने फरियादियो की समस्याओं को सुना और पुलिस के काम करने के तौर तरीकों को जाना,आए हुए फरियादियो की समस्याओ को सुनने के बाद निस्तारण के आदेश भी दिया, आज मोतिगरपुर थाने की 2 घण्टे के लिए थानाध्यक्ष बनी महक सिंह ने थाना परिसर मे समानो के रख रखाव व अपराधियो के रजिस्टर सहित लंबित मामलों को चेक किया,आपको बताते चले कि महक सिंह श्याम कुमारी इंटर कालेज पेमापुर जयसिंहपुर में कक्षा 12 की छात्रा है,आज महिलाओं को स्वालम्बी व जागरूक बनाने के लिए शासन की मंशा अनुसार इस छात्रा को 2 घण्टे के लिए थानाध्यक्ष बनाया गया श्याम कुमारी इंटर कालेज के प्रबंधक अमर सिंह ने कहा कि खुशी मिलती है जब संस्थान के बच्चे तरक्की की राह पर चलते है,महक सिंह एक होनहार छात्रा है हमारे इंटर कालेज में छात्राओं के लिए मार्ग दर्शक बनकर आगे आएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button