खेल

2 साल से कर रहे थे डेट, टेनिस स्टार ने की वर्ल्ड चैम्पियन फुटबॉलर से शादी

वेनिस.सर्बिया की टेनिस स्टार एना इवानोविच ने जर्मनी के फुटबॉल कप्तान बास्टियन श्वांसटाइगर से मंगलवार को शादी कर ली। ये शादी इटली के वेनिस शहर में हुई। शादी में जर्मनी टीम के कई फुटबॉलर और सेलेब शामिल हुए। बता दें कि ये दोनों 2014 से रिलेशनशिप में थे। वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद शुरू की डेटिंग…
– इन दोनों की डेटिंग की खबरें जर्मनी के ब्राजील में आयोजित फुटबॉल वर्ल्ड कप-2014 जीतने के बाद पहली बार सामने आई थी।
– इस कपल की शादी की खबर तब कन्फर्म हो गई, जब जर्मनी की एंजलिक कर्बर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद खुलासा किया।
– उन्होंने कहा था कि अब उन्हें श्वांसटाइगर और इवानोविच के शादी का इंतजार है।
लास्ट इवेंट में ऐसी रही परफॉर्मेंस
– एना विंबलडन में कुछ खास नहीं कर सकीं। पूर्व नंबर वन इवानोविच को पहले ही दौर में हार मिली।
– उन्हें रूसी क्वालिफायर एक‍तरिना एलेक्झेंड्रोवा ने हराकर बाहर किया था।
– दूसरी ओर यूरो कप-2016 के सेमीफाइनल में जर्मनी को फ्रांस से हार मिली थी।
– इस मैच में पेनल्टी देने की वजह से श्वांसटाइगर की आलोचना हुई थी।
– यह माना जा रहा था कि वे इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button