उत्तर प्रदेशबडी खबरें

2 करोड़ का नुकसान, एक झुलसा, प्‍लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग

आगरा. टेढ़ी बगिया इलाके में गुरुवार को प्‍लास्टिक और गत्‍ते से भरे गोदाम में आग लग गई। कुछ मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने की कोशिश में एक व्‍यक्ति मामूली रूप से झुलस गया। करीब 4 घंटे तक फायर बिग्रेड की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से करीब दो करोड़ रुपए से ज्‍यादा का सामना जलकर राख हो गया।
– अग्निकांड एत्‍माउद्दौला थाना इलाके में हुआ। गोदाम नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स की आगरा शाखा के कोषाध्‍यक्ष राजीव अग्रवाल का है। वह कमलानगर के रहने वाले हैं।
– राजीव अग्रवाल के अनुसार, सुबह करीब तीन बजे आग शुरू हुई। धुंआ धीरे-धीरे उठा। सुबह साढ़े पांच बजे आग काफी ज्‍यादा फैल गई। इसके बाद यहां तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना दी।
– एक घंटे के भीतर फायर बिग्रेड की चार गाड़ि‍यां पहुंच गईं।
– गत्‍ता और प्‍लास्टिक होने की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई।
– इसी दौरान यहां मौजूद रत्‍नेश ने आग को बुझाने की कोशिश की। इस दौरान वे मामली रूप से झुलस गए। उन्‍हें निजी अस्‍पताल में इलाज के बाद कुछ देर बाद ही छुट्टी दे दी गई।
– आग की वजह से पास के घरों व गोदाम को भी खतरा हो गया था। लोग अपनी छतों से आग पर पानी डालकर रोकने की कोशिश कर रहे थे।
– तीन घंटे की मशक्‍कत के बाद सुबह करीब नौ बजे आग पर काबू पाया जा सका।
– एत्‍माउद्दौला थाना प्रभारी शत्रुंजय सिंह ने बताया कि आग की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button