पहला वनडे और बारिश !
भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. नए साल की यह पहली वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारी की भी शुरुआत है. दोनों ही टीमों ने इस सीरीज से पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिस पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा किया. टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था और टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी आराम पर थे. लेकिन इस वनडे सीरीज से उनकी वापसी हो रही है. इनमें विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और केएल राहुल का नाम अहम है. इस सीरीज से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होनी थी. लेकिन सीरीज की शुरुआत से एक दिन पहले वह इससे बाहर हो गए. उन्होंने एक बार फिर अपनी कमर में खिंचाव की शिकायत की.
आज खेले जाने वाला मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इन दिनों उत्तर-पूर्वी भारत में भी ठंड पड़ रही है. तो ऐसे में अगर आप बारिश को लेकर चिंतित हैं तो इसे छोड़ दीजिए क्योंकि इस ठंडे मौसम
में यहां बारिश के कोई आसार नहीं हैं.
यहां मौसम भी खुशनुमा होगा और दोपहर में जब मैच शुरू होगा, तब मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक यहां का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होगा. कुछ ही देर में यह 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और इसके बाद यहां पारा गिरना शुरू होगा, जो रात 9 बजे तक न्यूनतम 17 डिग्री पर पहुंच जाएगा.
बता दें यहां मौसम को दोनों टीमें ध्यान में रखेंगी और टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी. क्योंकि मैच के दूसरे हाफ में यहां ओस गिरेगी, जिससे गेंद गीली होगी, तो तब गेंदबाजों को चुनौतियों का सामना करना होगा.
क्योंकि गीली गेंद की पकड़ नहीं बनती है और ऐसे में न तो स्पिनर स्पिन करा पाते हैं, जबकि गेंद भीगने के चलते स्विंग होना भी बंद हो जाती है और तेज गेंदबाजों को भी उसे ग्रिप करने में मुश्किल होती है.