main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

सिपाही समेत 19 स्थानीय नागरिक मिले पॉजिटिव

अमेठी। कोविड.19 संक्रमित मरीजों के साथ संक्रमण से मौत का सिलसिला जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार रात आई रिपोर्ट में शहर की रहने वाली मधुमेह से पीडि़त कोरोना संक्रमित एक महिला की बाराबंकी में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा एक सिपाही समेत 19 स्थानीय नागरिकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 301 तो संक्रमण से मौत का आंकड़ा 20 पहुंच गया। जिले में पांच मई से प्रवासी श्रमिक के संक्रमित होने का सिलसिला थमने के बजाए जिले में सामुदायिक संक्रमण के रूप में फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते तीन दिन में एंटीजनए रैपिड जांच व टूॅनॉट मशीन से की गई 1ए014 की जांच रिपोर्ट संकलित होकर शुक्रवार देर शाम जिला प्रशासन को मिली। रिपोर्ट में कस्बा निवासी गीता 45 की 15 सितंबर को रायबरेली में जांच के दौरान संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें रेल कोच अस्पताल के एल.2 में 16 को भर्ती कराया गया। मधुमेह रोग से ग्रसित होने तथा हालत बिगडऩे पर उन्हें 16 सितंबर की देर शाम बाराबंकी स्थित एल.3 अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार देर रात गीता की मौत हो गई। शनिवार देर रात मिली रिपोर्ट में एक सिपाही समेत 19 स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो 995 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। रिपोर्ट में जगदीशपुर विकासखंड में सातए अमेठी में तीनए बाजारशुकुल व जामो में दो.दो तथा मुसाफिरखानाए तिलोईए भादरए भेटुआ व गौरीगंज ब्लॉक में एक.एक स्थानीय नागरिक पॉजिटिव पाए गए। डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 2ए403 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 2,082 ठीक हो चुके हैं तो 20 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 301 मरीज कोविड अस्पताल या होम आइसोलेट में हैंए जिनका उपचार व निगरानी की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button