19 अगस्त 2021 का राशिफल

मेष
परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी, जिससे आपको आनंद की अनुभूति होगी. खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे.किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होसकती है.किसी पारिवारिक विषय पर उनसे बातचीत भी कर सकते हैं. बच्चों को कहीं घूमाने ले जायेंगे. अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे. जीवनसाथी की कोई इच्छा पूरी करेंगे. जीवनसाथी आपसे प्रसन्न रहेगा. मंदिर की साफ-सफाई में अपना सहयोग दें, परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. खूबसूरत जीवनसाथी की चाह पूरी होने की संभावना है. वेडिंग साईट्स पर नजर डालें. कोई फ्रेंन्ड भी रिश्ता बता सकता है. नौकरी को लेकर चली आ रही परेशानियां अब कम होंगी. अकेले जातकों को मित्र या लव पार्टनर मिलने की सम्भावना है.
वृषभ
छात्रों के लिए यह दिन शुभ है. छात्र प्रतियोगिताओं में अच्छा करेंगे और अपने इच्छित संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे. पारिवारिक जीवन सुचारु रहेगा. कमीशन, वाहनों से संबंधित व्यवसाय और कृषि से अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों को कार्य स्थल पर बहुत अधिक तनाव और दबाव कुछ बेचैन कर सकता हैं. सहयोगियों के विश्वास प्राप्त कर आप आने वाले दिनों में शुभ प्रगति कर पाएंगे. मानसिक तनाव के कारण स्वास्थ्य अस्थिर रह सकता है. आराम करने के लिए पर्याप्त समय लें.लव लाइफ के लिए दिन यादगार साबित होने वाला है. जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने वाले हैं. लव पार्टनर की तलाश पूरी हो सकती है. पत्नी को किसी प्रकार का शारीरिक कष्ट हो सकता है.
मिथुन
दिन मिश्रित फलदायी साबित होगा. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में सुख-शांति रहेगी. आपका व्यवसाय में नई विचारधारा अमल में लाएंगे. लेखन और साहित्य के विषय में विशेष काम करेंगे. लाइफ पार्टनर या प्रेमी को लेकर आप ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं. किसी की बात को गलत समझ कर अपना मूड न बिगड़ने दें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर करने में सफल होंगे.प्रेम संबंधों में नीरसपन महसूस कर सकते हैं क्योंकि आप सदा कुछ ना कुछ नयापन चाहते हैं. कुछ ना कुछ मजेदार, चटपटापन प्रेमी जीवन में ना हो तब आप बोरियत महसूस करने लगते हैं. इस बोरियत को दूर करने के लिए आप फिल्म का प्लान बना सकते हैं.
कर्क
आपका उत्साह बढ़ सकता है.दिन अच्छा साबित हो सकता है. घर और आसपास की चीजों का कंट्रोल आपके ही हाथ में हो सकता है. पैसों के मामलों पर थोड़ा विचार करने में ही फायदा है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. इनकम, खर्चे और पैसों के हर तरह के मामले की बिल्कुल बारीकी से जांच करें. बड़े फैसले लेने के मामलों में दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ मिलकर निवेश का कोई प्रोग्राम भी बना सकते हैं. किसी कार्यक्रम में शामिल होने की प्लानिंग बना सकते हैं.बिगड़ते- बिगड़ते रिश्ते बन जाएंगे. उत्साहित रहेंगे. प्रेमी से धन लाभ हो सकता है. लव रिलेशन में कुछ गलतफैमियों उत्पन्न हो सकती हैं, लेकिन वह धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी. पुराने तरीको से हटकर अपने पार्टनर को कुछ नया कर दिखायें.
सिंह
मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.धार्मिक स्थल के दर्शन के लिए जायेंगे. अचानक से कोई मददगार आपका अच्छा दोस्त बन सकता है. आर्थिक रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी. आपके काम में नयापन आयेगा. अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का अवसर मिलेगा. संतान से आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी| आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपके कामकाज की क्षमता बढ़ेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ने के योग हैं. लक्ष्मी जी के आगे घी का दीपक जलाएं, लाभ के मौके प्राप्त होंगे. आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए. प्रेमिका आपके भोलेपन का लाभ उठा सकती है. पारिवारिक जीवन में कलह हो सकता है. कार्यस्थल पर किसी महिला मित्र से मनमुटाव हो सकता है.
कन्या
कुछ चुनौतियों का सामना करेंगे, लेकिन अंततः चीजें आपके पक्ष में होंगी. दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित करें और सकारात्मक बातचीत स्थापित करने के लिए कदम उठाएं. निवेश करने के लिए आवेगी निर्णय न लें. यदि पैतृक संपत्ति के संबंध में कोई भी लंबित मामला है, तो उसे सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने का प्रयास करें, यह आपकी संतुष्टि के लिए होगा. अपनी सेहत का ध्यान न रखें. उत्तरार्ध में कार्य से संबंधित यात्रा नए अवसरों को खोलेगी. दोस्त और परिवार आसपास रैली हर काम को परफेक्ट तरीके से करते हैं. इसी कारण लव-लाइफ में भी परफेक्शन चाहते हैं. इस परफेक्शन के चक्कर में आपके प्यार की गाड़ी अटक सकती है. अगर वाकई में आप प्रेमी को चाहते हैं तब वह जैसा है उसे वैसा ही अपनाना होगा.
तुला
आर्थिक मामले में भविष्य के लिए अच्छी प्लानिंग कर सकेंगे. किसी करीबी व्यक्ति के साथ रिश्ते सुधर जाएंगे. अपने मन की शांति ऐसे ही बनाए रखें जिससे आपके परिवार में आनंदमय वातावरण बना रहेगा. आय में वृद्धि होगी. कलाकार एवं कारीगरों को बेहतर अवसर मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ मतभेद खत्म करने की कोशिश हो सकती है, इसमें आपको सफलता मिल सकती है. आज आप छिटपुट परेशानियों से निपटने में सफल हो सकते हैं. दिन रोमांस लाइफ के लिए बहुत लकी है. आज अगर परपोज करेंगे तो सफलता मिलेगी. मूड रोमांटिक है सोशल मीडिया पर आपके रिलेशनशिप की पिक्चर को बहुत लाइक्स मिलेगा. इक्ट्ठे दिन बिताएंगे.
वृश्चिक
अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है. जिससे आपको फायदा भी होगा. दोस्तों के साथ समय बीतेगा. आज किए गए बिजनेस के सौदे फायदेमंद होने के योग बन रहे हैं. घर-परिवार की जिम्मेदारियों पर ध्यान दें. बिजनेस अच्छा चलेगा. घर का माहौल भी आपके लिए खुशनुमा हो सकता है और परिवार से भी मदद आपको मिल सकती है. दिल की गहराइयों से पार्टनर की भावनाओं को समझने का प्रयास करेंगे. जिससे आपके लव लाइफ में मधुरता आएगी. किसी बात को लेकर पत्नी से गुस्सा हो सकते हैं. प्रेमिका का कोई लव संदेश आएगा.
धनु
धैर्य रखने पर आपके रिश्ते मधुर होंगे. जीवनसाथी के साथ नरमी से बात करें.नियमित योग करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा. कुछ कामों में आपको अधिक समय लग सकता है, लेकिन काम में सफलता जरूर मिलेगी. किसी की राय आपके लिये कारगर साबित हो सकती है. दूसरों के सामने अपनी बात रखने की पूरी कोशिश करेंगे. आमदनी बढ़ाने के लिए नया प्लान आपके दिमाग में आ आयेगा. कुल मिलाकर आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है. अपने ईष्टदेव को प्रणाम करें, आपका दिन बेहतर होगा. प्रेम संबंधों को लेकर आप उत्साहित रहते हैं, समय-समय पर मौज-मस्ती में भी शामिल रहते हैं लेकिन लवर का आप पर किसी भी प्रकार का दबाव आपको परेशान कर देता है. आज अपनी आजादी को लेकर प्रेमी के सामने विद्रोह कर सकते हैं.
मकर
वित्तीय मामले बिना किसी बाधा के आसानी से आगे बढ़ेंगे. कार्य सुगमता से आगे बढ़ेंगे और स्थितियां आपके पक्ष में होंगी. लेखन, साहित्य, कला, संगीत, सिनेमा, टीवी आदि से जुड़े लोग अपनी प्रतिभा से पहचान बनाएंगे. वित्तीय मामले बिना किसी बाधा के आसानी से आगे बढ़ेंगे. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा और उत्सव हो सकता है. रिश्तेदारों से एक बड़ा उपहार प्राप्त कर सकते हैं. यात्राएँ लाभदायक रहेंगी किन्तु थकावट के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. साथी आज आई लव यू कहने को बैचेन है. अपनी अकड़ को कम करें और हाथों में हाथ डालकर कर हां बोलें. कुछ लोगों को नये साथी को मिलने का मौका मिलेगा. साथी के साथ आगे की जीवन की प्लानिंग कर सकते हैं.
कुंभ
नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं.माता-पिता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. महिलाएं वाणी पर संयम रखें. धैर्यशीलता में कमी रहेगी. चिंता के विचार आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकते हैं.आपका जोश भी चरम पर हो सकता है. नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. रिश्तों से जुड़े कई पहलू आपके लिए खास हो सकते हैं. व्यापार विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है. जीवनसाथी के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें. अपने काम को पूरी तरह समझने के लिए आपको सब्र से काम लेना होगा.दिन आपके लव लाइफ के लिए सबसे सफल साबित होगा. पार्टनर के साथ आपसी प्यार में मधुरता रहने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में किसी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.
मीन
ज्यादातर मामलों में सफल हो सकते हैं.खुद पर भरोसा करें और आगे बढ़कर काम करें. बिजनेस और नौकरी के खास काम निपटाने के लिए दिन अच्छा है. किस्मत का साथ मिल सकता है. मेहनत से कामकाज में आपका महत्व और सम्मान बढ़ने के योग हैं. पैसों की स्थिति में सुधार और उन्नति के अच्छे मौके मिल सकते हैं. पैसे कमाने की कोशिशों में सफलता मिलने की संभावना बन रही है. योजनाओं में सफलता मिलने के योग हैं. पैसों की स्थिति पर विचार करना होगा. बहुत-सी बाते हैं जो आप प्रेमी के साथ करना चाहते हैं. बहुत-से आइडिया भी हैं जो आपके दिमाग में उपजते रहते हैं लेकिन इन आइडिया को हकीकत में बदलें और लव-लाइफ को रोमांचकारी बनाएं. दिन आपके पक्ष में रहेगा इसका लाभ उठाएं.
पं सुभाष पाण्डेय