अपराध

खड़ी बाइक डिग्गी में रखें 180600 रुपयों कोअज्ञात चोर ने किये पार !

मैनपुरी –  ( रामजी लाल गोस्वामी) –  जनपद के थाना करहल कोतवाली के कस्बा करहल सब्जी मंडी मेन मार्केट रोड पर एक युवक की खड़ी बाइक की डिब्बी में रखें ₹180600 की थैली किसी अज्ञात चोर ने मौका मिलते ही निकाल ली और घटना को अंजाम देकर मौका से फरार हो गया इसकी सूचना प्रार्थी ने थाना कोतवाली करहल में तहरीर दी प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्यामवीर सिंह यादव पुत्र रामनिवास सिंह यादव ग्राम तिकोना थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी के निवासी हैं इनका अक्सर आना जाना करहल में रहता है क्योंकि यह भूमि विकास बैंक में कार्यरत हैं बीते दिन 5 जून कि सुबह अपने पिता के साथ किसी आवश्यक कार्य के लिए रुपया निकालने के लिए बैंक ऑफ इंडिया करहल की शाखा में आए और बैंक से अपने पिता रामनिवास सिंह यादव के खाते से प्रार्थी ने ₹180600 निकाले रुपया निकालकर एक मिठाई रखने वाली पॉलिथीन में रुपए रखकर पिता-पुत्र बाजार में अपने कुछ आवश्यक कार्य निपटाने चले गए दोपहर के बाद प्रार्थी और उसके पिता मेन मार्केट करहल सब्जी मंडी पर आए और अपनी बाइक खड़ी कर दी और बाइक की डिग्गी में रुपयों की भरी थैली रखकर सब्जी खरीदने चले गए 10 मिनट बाद जब वापस लौट कर आए तो सब्जी की थैली डिग्गी में रखने के लिए जैसे ही बाइक की डिग्गी खोली तो उसमें रखी रुपयों की थैली नहीं मिली |

यह देख कर दोनों लोग हक्के बक्के रह गए तथा अगल बगल बहुत खोजबीन की लेकिन चोर का सुराग नहीं लगा इस के बाद प्रार्थी श्यामवीर सिंह यादव ने अपने मोबाइल से क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह करहल और थाना प्रभारी मदनलाल को दी सूचना पाकर थाना कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे उसके बाद क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर प्रार्थी से जानकारी हासिल की उसके बाद पुलिस टीम चोर की छानबीन करने में लग गई तथा क्षेत्राधिकारी के आदेश पर करहल की नाकाबंदी कर दी और वाहनों की चेकिंग शुरू करा दी बैंक में जाकर भी जानकारी हासिल की तो स्पष्ट पाया गया कि रामनिवास यादव के खाते से रुपयों की निकासी की गई है इस घटना को थाना प्रभारी करहल क्षेत्राधिकारी करहल ले बड़ी गंभीरता से लेते हुए सघन जांच शुरू कर दी है चोर की तलाश की जा रही है क्षेत्राधिकारी करहल ने प्रार्थी को आश्वासन दिया और कहा कि चोरी करने वाले अज्ञात चोर की बहुत जल्द खोज कर ली जाएगी और उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button