main slideअपराध

ग्राम चंदीकरा मैं आकाशी बिजली गिरने से 18 वर्षीय किशोरी की हुई हालत गंभीर उपचार के लिए भेजा प्राइवेट अस्पताल सिरसागंज !

मैनपुरी  – 8 जुलाई जनपद के थाना क्षेत्र बरनाहल के ग्राम चंदीकरा मैं 18 वर्षीय किशोरी अंजलि पुत्री सनीलोउद्दीन के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान मैं पड़ी दरारें और समर में आग लगने से हुआ नुकसान यह घटना करीब 2:00 बजे की बताई जा रहे हैं जिस समय आकाशीय बिजली गिरी तो उसी समय अंजलि सिलाई की मशीन अपने मकान के अंदर चला रही थी लेंटर पर आकाशीय बिजली गिरने से अंजलि भी चपेट में आ गई और उसकी हालत काफी गंभीर हो गई उपचार के लिए आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल डॉ शोहित सिरसागंज के यहां एडमिट कराया गया है जिसका उपचार चल रहा है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया की लड़की की गंभीर हालत है और बोल नहीं रही है उन्होंने यह भी बताया की हार्ड पर बिजली ने अटैक किया जिसके कारण नशे ब्लॉकेड हो चुकी है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button