18 ग्रेनेडियर्स ने लहराया था टाइगर हिल पर झंडा अनिल चौहान ने बुनियादी ढांचे की सुरक्षा पर भी दिया था जोर !
नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) जनरल अनिल चौहान ऑपरेशन विजय के तहत टाइगर हिल और टोलोलिंग की लड़ाई के रजत जयंती स्मारक समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज हम एक ऐतिहासिक पल में मौजूद हैं जहां हम 25 साल पहले हमारे जवानों की तरफ से टाइगर हिल पर झंडा फहराने के सुनहरे पल को याद कर रहे हैं।’
अनिल चौहान ने आगे कहा, 18 ग्रेनेडियर्स ने टाइगर हिल पर ही नहीं बल्कि टोलोलिंग व अन्य ऐसी कठिन चोटियों पर अपना परचम लहराया है। इस विजय से लड़ाई का रुख बदलने में अहम भूमिका निभाई गई है। आज इस अवसर पर मैं उन शूरवीरों को भी याद करना चाहता हूं जो हमारे बीच में नहीं है, जिन्होंने लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी।’ ऐतिहासिक पल में मौजूद हैं जहां हम 25 साल पहले हमारे जवानों द्वारा टाइगर हिल पर झंडा फहराने के सुनहरे पल को याद कर रहे हैं
लखनऊ में उत्तरी थिएटर को स्थापित करने की योजना
ताकि वहां एक संयुक्त संस्कृति और बेहतर कार्य प्रणाली तैयार की जा सके। डीएमए की योजना के मुताबिक, इसका मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान पर आधारित है, पाकिस्तान पर निगरानी करने के लिए पश्चिमी थिएटर को जयपुर में स्थापित करने की योजना है, जबकि लखनऊ में उत्तरी थिएटर को स्थापित करने की योजना है। पूर्वी और उत्तरी पक्षों से खतरे से निपटने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इससे पहले परमाणु हमले को लेकर अनिल चौहान का बयान सामने आया था, उन्होंने कहा था, भारत के पास किसी भी परमाणु हमले के जवाब में ठोस कदम उठाने का अधिकार है।