main slideउत्तर प्रदेश

न्यायालय में बिजली के प्री ट्राईल में 18 केस निस्तारित हुये

मैनपुरी पहले स्पेशल जज ईसी एक्ट मैनपुरी में आज प्रीत बिजली की फ्री ट्रायल लोक अदालत का आयोजन किया गया अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय क्षेत्र किसने बेवर भोगांव कुसमरा के केस लगाए गए थे जिसमें करीब 57 केस थे विद्युत चोरी के विभिन्न थानों में दर्ज केसों की सुनवाई हेतु प्री ट्राईल हेतु न्यायाधीश मीता सिंह ने केसो को लगाया खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियंता आशीष गुप्ता ने राजस्व निर्धारण के लिए जितेन्द्र कुमार व कोर्ट कलर्क सुरेश यादव को न्यायालय में भेजा उन्होंने केसो में विधुत चोरी की राशी व शमन शुल्क बताया विधुत विभाग में 14 लोगो 46000 रु जमा कराये और 04 लोगो ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए न्यायालय में 22000 रु जमा कराया जिसमे विधुत विभाग के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि इन लोगो ने राजस्व विभाग में जमा कर दिया है जिस पर न्यायाधीश ने जुर्माना लगा कर केस समाप्त किये कुल 18 केसो को प्री ट्राईल में स्पेशल जज ईसी एक्ट मीता सिंह ने समाप्त किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button