उत्तर प्रदेश

दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान का 171 वा निशुल्क चिकित्सा शिविर !

विचार सूचक  -: ( धामपुर -: )-:  26 जुलाई 2025 दिन शनिवार को सुसन्सकारित  स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान द्वारा 171 वा निशुल्क चिकित्सा शिविर दमयंती देवी नर्सिंग होम कालागढ़ रोड धामपुर मे लगाया गया  । शिविर  का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिला कार्यकारिणी   सदस्य    एडवोकेट अरुण चौधरी ने फीता काटकर किया ।
शिविर में  डॉक्टर  दिव्यांशी चौहान फिजिशियन ने 65 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया।जिसमे 3 दिन की निशुल्क दवाइयां वितरण की गयी । सभी जांचें नाम मात्र रुपए में की गईl
 शिविर में ”पॉलिथीन मुक्त अपना देश – प्रदेश “अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराकर कपड़े के बने थैले भी ₹10 सहयोग राशि लेकर वितरित किए गए। शिविर को सफल बनाने में हर्षित सौरभ आदित्य लवी कपिल  अखिलेश  जोगेंद्र  हिमांशु  साहिल कपिल अनुज  नन्हे आनंद मोहित   संकेत  सौरभ  आनंद   आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button