main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

यातायात नियमों की अनदेखी करने पर 1701 लोगों का चालान, वसूला 2 लाख

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1701 लोगों का आज ई-चालान किया। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट नध्न लगाने वाले 985, तीन सवारी बैठाने पर 22 लोगों का ,नो-पार्किंग में किए गए चालान 163 और गलत दिशा में चलने वाले 67 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 90 लोगों का व ओवर स्पीड में एक चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 373 लोगों के चालान किए गये । प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा बगैर कागजात के चार वाहन सीज किए। इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर एक लाख 90 हजार 100 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button