प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सरकारी स्कूल में मिड-डे मील का खाना खाने के बाद 17 बच्चे बीमार
भोपाल । मध्यप्रदेश (mid day meal) में पहली से सरकार करीब 5.14 रुपए 5वीं क्लास के एक बच्चे पर खर्च कर रही है। मिड-डे मील का स्कूल शिक्षा विभाग(mid day meal) ने खाना बनाने के लिए स्कूल परिसर में ही किचन शेड बनवाए हैं। 6वीं से 8वीं क्लास के बच्चों के लिए 7.14 रुपए प्रति बच्चे दिया जाता है।
इसमें चावल और गेहूं प्रति छात्र 150-150 ग्राम दिया जाता है। जनपद को ही समूह की जांच से लेकर उसकी निगरानी करना होता है। समूह को खाना परिसर में ही बनाना होता है। स्कूल परिसार में ही समिति को खाना बनाना होता है।