उत्तर प्रदेश

16706 टीचर(16706 Teacher ) मिले गायब, जानें टॉपर जिला कौन?

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे आखिर कैसे शिक्षित होंगे? यह बड़ा सवाल एक सरकारी रिपोर्ट की वजह से खड़ा हुआ है. इस सरकारी यूपी के प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दिसंबर 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक कुल 16706 शिक्षक (16706 Teacher ) ड्यूटी से गायब मिले हैं. हैरानी की बात यह है कि ये शिक्षक बिना सूचना दिए स्कूलों से नदारद थे.

यह हकीकत तब सामने आई जब जिला स्तरीय टास्क फोर्स के 12 सदस्यों और विकासखंड स्तरीय टास्क फोर्स के 6 सदस्यों की टीम ने दिसंबर, जनवरी और फरवरी में विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक ड्यूटी पर न मिलने की पूरी रिपोर्ट बनाकर टीम ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद को सौंपी. इस पर संज्ञान लेते हुए आईएएस विजय किरण आनंद ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले की गहन समीक्षा करके जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया
बेहद गंभीर मामला
विजय किरण आनंद ने बताया कि रिपोर्ट पूरी तरह से सही है. शिक्षकों का इतनी बड़ी संख्या में नदारद मिलना बेहद गंभीर मामला है. उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य को अत्यधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. यह निरीक्षण लंबे वक्त से किया जा रहा है. ऐसे में जो शिक्षक ड्यूटी पर नहीं मिलते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.
सबसे ज्यादा शिक्षक इन जिलों से गायब
निरीक्षण के दौरान पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा शिक्षक बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बरेली, गोंडा, झांसी, ललितपुर, शाहजहांपुर, सोनभद्र, सीतापुर और सिद्धार्थ नगर से मिले हैं. जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 247 शिक्षक, बहराइच से 459, सीतापुर से 461 और सिद्धार्थ नगर से 420 शिक्षक नदारद मिले हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button