main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीयहेल्‍थ

देश में मिले कोरोना वायरस के 16,167 नए संक्रमित, 41 लोगों की मौत

नईदिल्ली। भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,167 नए मामले सामने आए और 41 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,41,61,899 हो गई है। इनमें से 5,26,730 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,35,510 हो गई है। देश में पिछले कई हफ्तों से मामले 15,000 से 20,000 के बीच स्थिर बने हुए हैं, हालांकि कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 15,549 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,34,99,659 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,63,419 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 87.82 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 80,59,732 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,48,139 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में शनिवार तक 67,29,855 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका था और 70,576 मरीजों की मौत हुई है। 40,20,087 मामलों और 40,118 मौतों के साथ कर्नाटक और 35,52,698 मामलों और 38,033 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

Rakshabandhan 2022 : रक्षाबंधन के दिन जरूर करें ये विशेष उपाय, होगी धन-सम्पत्ति में बरकत

सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में ही नए मामले भी सबसे अधिक आ रहे हैं। महाराष्ट्र में दैनिक मामले स्थिर बने हुए हैं और बीते दिन यहां 1,812 नए मामले सामने आए। इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 1,057 नए मामले पकड़ में आए, वहीं केरल में शनिवार को 1,158 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। कर्नाटक में बीते दिन 1,837 नए मामले सामने आए।

वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 2,06,56,54,741 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 34,75,330 खुराकें लगाई गईं। देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button