झारखंड में बड़ा हादसा, 16 लोगों की मौत
रांची। बुधवार सुबह झारखंड के पाकुड़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक बस व ट्रक की जबर्दस्त टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है। दुर्घटना अमरापाड़ा थाना इलाके के पड़ेर कोला गांव के पास घटी।
यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। ट्रक में गैस सिलेंडर लदे थे। पुलिस के अनुसार लिट्टीपाड़ा-अमरापाड़ा मुख्य सड़क पर पडेर कोला की समीप निजी बस और सिलेंडरों से भरा ट्रक सामने से टकरा गए।
पाकुड़ में गैस सिलेंडर भरा ट्रक बस से भिड़ा
अनियंत्रित ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों में अधिकांश लोग बस सवार हैं। जोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। आरंभिक सूचना के मुताबिक इस हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है।
20 घायलों में से कुछ की हालत गंभीर
मृतकों की संख्या बढ़ सकती। 20 घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। हताहत यात्रियों का अभी विवरण नहीं मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में पीडि़तों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। बस साहिबगंज से दुमका जा रही थी।
सीडीएस जनरल के हेलिकाप्टर हादसे का खुलासा
पाकुड़ के एसपी एचपी जनार्दन ने कहा है कि अब तक 16 शव बरामद किए जा चुके हैं। बस के अंदर से लोगों को निकालने का काम जारी है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। कई लोग बस से मृत या घायल हालत में सड़क पर गिर गए तो कई लोग अंदर ही फंसे रह गए। बस में से घायलों व मृतकों को निकालने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ी।