राज्य

150 साल पुरानी जेल में हादसा, 2 कैदी गंभीर, 22 घायल

भिंड. मध्य प्रदेशके भिंड जिले में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब 150 साल पुरानी जेल की दीवारें भरभराकर गिर गईं. हादसे में 21 कैदी घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. दोनों कैदियों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया. हादसे के लिए तेज बारिश वजह बताई जा रही है. इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही भी सामने आई है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

जेलर ओपी पांडेय ने बताया कि हादसा सुबह 5:10 पर हुआ. एक सिपाही ने देखा कि बैरक नंबर 7 का प्लास्टर गिर रहा है. उसने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और बाकी सिपाहियों को इकट्ठा किया. जैसे ही बैरक खोलना शुरू किया तो बैरक नंबर 7 पूरी तरह गिर गया. इसके बाद बैरक नंबर 2 की दीवारें भी गिर गईं. दीवारें गिरने से करीब 21 कैदी उसके नीचे दब गए. जैसे-तैसे सभी सिपाहियों को बैरक नंबर 8 में शिफ्ट किया गया. हादसे के वक्त बैरक नंबर 7 में 64 कैदी थे, जबकि जेल में कुल 255 कैदी हैं.

जेलर ने बताया कि कुछ दिनों से जेल में पानी टपक रहा था. चार दिन पहले PWD विभाग को इसकी मरम्मत के लिए पत्र भी लिखा था. लेकिन, इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेल में इस तरह की पहले भी मरम्मत हो चुकी है. जेलर ने किसी कैजुअलटी से साफ इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, इस जेल की जगह नई जेल का प्रस्ताव किया गया था. साल 2008 से नई जेल बन रही है. इसे 2018 तक तैयार हो जाना था, लेकिन अभी तक नहीं हुई.

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. 15 साल के बच्चे की मां 5 हजार के लिए दिव्यांग से नकली शादी करने को तैयार हो गई. जबकि, पूरी शादी के नाम पर 90 हजार ठगे गए. शादी में वरमाला, आशीर्वाद जैसी सभी रस्मे हुईं. महिला शादी वाली रात दुल्हन के जोड़े में ही साथियों के साथ भागने की फिराक में थी. लेकिन, गश्त कर रहे पुलिस के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव रोड पर रहने वाला सोनू जैन एक पैर से विकलांग है.

विकलांगता के कारण सोनू की शादी नहीं हो पा रही थी. सोनू शादी के लिए कई लोगों से संपर्क कर चुका था. इस दौरान उसकी मुलाकात ग्वालियर के समाधिया कॉलोनी में रहने वाले उदल खटीक से हुई. ऊदल ने शादी में एक लाख रुपए खर्च होने की बात कही और उसकी मुलाकात एक महिला से कराई. इसके बाद दोनों की शादी हो गई और रात में ही महिला ने ये कांड कर दिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button