main slideuncategrizedअंतराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशतस्वीरेंप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य
15 हजार सैलानी कर सकेंगे ताज का दीदार -Taj Mahal

नए साल से पहले पर्यटन उद्योग और सैलानियों को तोहफा मिला है। अब रोज 15 हजार सैलानी ताजमहल का दीदार कर पाएंगे। जिला प्रशासन ने टिकटों की संख्या को 10 से बढ़ाकर 15 हजार कर दिया है। यह व्यवस्था रविवार से लागू हो गई है। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि ताजमहल के टिकट सिर्फ ऑनलाइन बुक हो सकेंगे। आगरा किला में भी सैलानियों की क्षमता अब पांच हजार से बढ़कर साढ़े सात हजार कर दी गई है। नए साल पर पर्यटक बढ़ने के मद्देनजर प्रशासन ने कोविड समीक्षा के बाद यह निर्णय किया है।