मनोरंजन
15 अगस्त को इवेंट में हुआ कुछ ऐसा कि अपने आंसू नहीं रोक पाए आमिर खान
मुंबई.आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ सोमवार(15 अगस्त) को जसलोक अस्पताल के फर्टिट्री फर्टिलिटी सेंटर के लॉन्च में पहुंचे। साउथ मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में हुए इस इवेंट में आमिर के खास दोस्त विधु विनोद चोपड़ा भी पत्नी अनुपमा और बेटी जूनी के साथ पहुंचे थे। इस मौके पर जूनी और वहां मौजूद दूसरे बच्चों के इमोशनल मैसेजेस सुनने के बाद आमिर अपने आंसू नहीं रोक पाए। इवेंट में विट्रो फर्टिलिटी के बारे में बोला गया…
इवेंट में मौजूद बच्चे सेलेब्स के सामने विट्रो फर्टिलिटी पर बोल रहे थे। यह वही प्रोसेस है, जिसके तहत आमिर और किरण के बेटे आजाद का जन्म हुआ है। बता दें कि इवेंट में तुषार कपूर, राजकुमार हिरानी उनकी पत्नी और बेटा, फराह खान और उनके ट्रिपलेट्स सहित कई अन्य सेलेब्स भी मौजूद थे।