मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उ0प्र0 राज्य वन्य जीव बोर्ड की 14वीं बैठक सम्पन्न !
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जैव विविधता को संरक्षित करने और प्रदेश में ईको पर्यटन की सम्भावनाओं को विस्तार देने सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर दिशा-निर्देश दिए कुकरैल नाइट सफारी, लखनऊ और रानीपुर टाइगर रिजर्व, चित्रकूट के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए, प्रकृति प्रेमियों के लिए यह दोनों नवीन स्थल एक उपहार होंगे नियोजित प्रयासों से प्रदेश में बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही,
नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से अविरल और निर्मल हो रहीं गंगा नदी में डॉल्फिन की संख्या में वृद्धि प्रदेश के राज्य पशु ’बारहसिंघा’ और राज्य पक्षी ’सारस’ के संरक्षण के लिए नियोजित प्रयास किये जाएं वन और पर्यटन विभाग परस्पर समन्वय के साथ , ईको टूरिज्म के विकास के लिए समन्वित नीति तैयार करे वन्य जीवों के रेस्क्यू में संवेदनशीलता के साथ मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए राज्य में वेटलैण्ड संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले, वेटलैण्ड संरक्षण के लिये जागरूकता बढ़ाई जाए, यहां पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाए