main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

14 March से शुरू होगा budget session का दूसरा चरण, जाने क्या है खास

नई दिल्ली। 14 March से शुरू होगा budget session का दूसरा चरण, जाने क्या है खास संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 March से शुरू होगा। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की संयुक्त बैठक में दोनों सदनों की बैठकों के बंदोबस्त पर विशेष चर्चा हुई।

Third week of the Russo-Ukraine War: पुतिन की सेना ने कीव में तेज की बमबारी?

बता दें कि इससे पहले बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था जो 11 तक चला था। बजट सत्र के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बयान देंगे। उच्च सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर यूक्रेन युद्ध और आपरेशन गंगा को लेकर संसद में बयान देंगे।

Indo-China के बीच 15वें दौर की कोर the commander स्तर की वार्ता शुरू?

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बजट सत्र को दो चरणों में चलाने का फैसला लिया गया था। पिछले कई सत्रों में कोविड के चलते कई बार कटौती करनी पड़ी थी। इस दौरान कोविड प्रोटोकाल के चलते संसद के दोनों सदनों को अलग-अलग पालियों में बैठाया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button