खेल
125 साल में पहली बार भारत ने जीते 7 मेडल

टोक्यो :नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता. यह ओलंपिक इतिहास का किसी भारतीय खिलाड़ी का एथलेटिक्स का पहला मेडल है. पहली बार भारत ने ओलंपिक में 7 मेडल जीते. इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में 6 मेडल मिले थे.
मीराबाई ने सिल्वर जीता.रवि दहिया को भी सिल्वर मिला.बजरंग को ब्रॉन्ज मिला.पुरुष हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता.महिला बॉक्सर लवलीना ने भी ब्रॉन्ज हासिल किया.पीवी सिंधु ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीता.नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में गोल्ड जीतन वाले पहले भारतीय बने.