बडी खबरें
दिल्ली के तुगलकाबाद में 1248 अवैध झुग्गियों को तोड़ा गया

New Delhi:राजधानी में रविवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अतिक्रमण के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। जिला प्रशासन, पुलिस और निगम के सहयोग से तुगलकाबाद किले की जमीन पर बनीं 1248 अवैध झुग्गियों को तोड़ा गया। सुबह छह बजे से कार्रवाई शुरू हुई और देर शाम तक बुलडोजर चलते रहे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आरएएफ की कई कंपनियां भी तैनात रहीं। एएसआई ने कोर्ट को बताया था कि उसने जनवरी में किले की जमीन पर बनीं 1248 झुग्गियों पर नोटिस चिपकाए हैं, लेकिन अन्य एजेंसियों को जैसे कि दिल्ली पुलिस, निगम, डीडीए के सहयोग के बिना अवैध निर्माण को हटाने में सक्षम नहीं है। इस पर पीठ ने दिल्ली पुलिस के साथ एमसीडी और स्थानीय एसडीएम से कहा था कि वे अतिक्रमण हटाने में एएसआई को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। इसके बाद रविवार को ये कार्रवाई की गई।