राज्य

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में देखे गए 120 मरीज,मरीजों को निःशुल्क बितरित किये गये आई ड्रॉप

मैनपुरी:दीप दृष्टि आई सेंटर फिरोजाबाद के द्वारा घिरोर कस्बे में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन जैन धर्मशाला में किया गया।शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मैनपुरी के सह जिलाकार्यवाह सचिंद्र सिंह ने किया ।उद्घाटन के बाद बोलते हुए सचिंद्र सिंह ने कहा कि आंखों के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसका कारण हमारे खान-पान में विषमता और मोबाइल एवं टीवी का अत्यधिक देखना है । अपने जीवन शैली में परिवर्तन से ही रोगों पर काबू पाया जा सकता है। निशुल्क नेत्र जांच शिविर से कस्बा व क्षेत्र के लोगों को आंखों के संबंध में जानकारी मिलेगी । यह बहुत ही पुनीत कार्य है।

रात को जागते रहने वालों को डायबिटिज का खतरा(रात को जागते )

वहीं डॉक्टर दीप्ति जैन ने बताया कि ज्यादातर मरीज अब मोतियाबिंद की शिकायत के बढ़ते जा रहे हैं समय पर ऑपरेशन कराना ही इसका एकमात्र उपचार है । ज्यादा समय बीतने पर समस्याएं बढ़ने की संभावनाएं रहती हैं । शिविर में आज 120 मरीज देखे गए हैं जिनमें ज्यादातर लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत है ।
इस अवसर पर राजू जैन, अविनाश गर्ग, अभिषेक जैन, तरुण गर्ग ( तन्नू ) , शिवम गर्ग,आकाश जैन , बिकास जैन,सोनू बघेल , सुनील जैन आदि लोग मौजूद रहे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button