बिहारराष्ट्रीयशिक्षा - रोज़गार

12 साल की दिव्या के पास लगता है गीता सार सुनने वाला का जमावड़ा!

बिहार:बिहार के मधुबनी जिला मुख्यालय के पुराने खादी भंडार के पास रहने वाली दिव्या कुमारी इन दिनों सुर्खियों में है. कक्षा आठ में पढ़ने वाली 12 साल की दिव्या को लोग चलता.फिरता विकिपीडिया गर्ल भी कहते हैं. दिव्या को देश.दुनिया से लेकर भगवद गीता तक के बारे में इतनी जानकारी है कि अक्सर उसके पास लोग गीता का सार सुनने आते हैं. वहीं, कई लोग उससे पॉलिटिकल और इतिहास के बारे में जाने के लिए पहुंचते हैं. दिव्या के पिता छोटी सी एक जनरल स्टोर चलाते हैं. दिव्या को उनकी नॉलेज के कारण कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार मिल चुका है. इससे उसके माता.पिता अपनी बेटी पर बहुत गर्व करते हैं. पढ़ाई.लिखाई में कुशाग्र दिव्या डांस भी जानती है. दिव्या का कहना है कि उसे भगवद गीता और रामायण का ज्ञान अपने पिता से, और पॉलिटिक्स और इतिहास के बारे में बड़ी दीदी से सीखने को मिला है. अब वो यूट्यूब से बहुत कुछ सीख रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button