main slideअंतराष्ट्रीय

12 साल की लड़की से पिता के दोस्त समेत 30 लोगों ने किया दुष्कर्म

खास बातें
  • दो साल में 30 लोगों की दरिंदगी का शिकार होकर भी 12 साल की लड़की ने दरवाजे पर लिखा- सॉरी अम्मा
  • घर की माली हालत देख चुप रही लड़की, दो साल तक सहती रही दरिंदगी
  • पड़ोसी महिला की शिकायत पर सामने आया मामला, पिता समेत तीन गिरफ्तार

केरल के मलप्पुरम में 12 साल की लड़की से पिछले दो साल में 30 से भी ज्यादा लोगों ने दुष्कर्म किया। माता-पिता की जानकारी में यह सब चलता रहा। बेटी का यौन शोषण करने वाले उसके पिता के परिचित थे। आरोप है कि पैसों के लिए मां-बाप खामोश रहे।12 साल से अपने साथ हो रही दरिंदगी के बावजूद लड़की चुपचाप सब सहती रही, क्योंकि लड़की को अपने साथ हुए इस अन्याय से ज्यादा अपने घर की खराब माली हालत की चिंता है। शनिवार को जब इस नाबालिग पीड़िता को अधिकारी शेल्टर होम ले जा रहे थे, उस समय जाते-जाते उसने दरवाजे पर ‘सॉरी अम्मा’ लिख कर अपनी मां से माफी मांगी।

12 साल की बच्ची के साथ हो रही दरिंदगी तब सामने आई जब लड़की की खराब सेहत को देखते हुए एक पड़ोसी ने उसके स्कूल को जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया है, लेकिन लड़की अभी भी नहीं चाहती कि उसके पिता के साथ कुछ बुरा हो। उसका मानना है कि उसके पिता को अगर जेल हुई तो घर के हालात और खराब हो जाएंगे। 

बीमार दादी और घर के किराये कर चिंता, अपने यौन शोषण का अहसास नहीं

पड़ोसी महिला की शिकायत के बाद मामला सामने आने के बाद पीड़िता की काउंसिलंग कराई गई। केरल पब्लिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के साथ काम करने वाली काउंसलर ने बताया कि बच्ची को परिवार की खराब आर्थिक स्थिति, घर का किराया और बीमार दादी की चिंता तो है, लेकिन अपने साथ हुए यौन शोषण का एहसास नहीं है।

जब बच्ची से पूछा गया कि उसके घर में क्या चल रहा है तो वह रोने लगी। उसने बताया कि उसके परिवार में बीमार दादी हैं, घर के हालात बहुत खराब हैं, वे मकान का किराया तक नहीं दे पा रहे हैं। उसे चिंता थी कि अगर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया तो परिवार संकट में फंस जाएगा। 

लड़की का पिता बेरोजगार, उसके दोस्त ने पहली बार किया दुष्कर्म 

लड़की से बात करने के बाद काउंसलर ने बताया कि लड़की का पिता बेरोजगार है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पहले उसने अपनी पत्नी को देह व्यापार करने पर मजबूर किया होगा और फिर अपनी मासूम बच्ची को इस आग में झोंक डाला होगा। 

बच्ची ने काउंसलर को बताया कि सबसे पहले उसके पिता के एक दोस्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वह उसके परिवार को पैसे दिया करता था। बाद में और लोग भी उसका यौन शोषण करते रहे। बच्ची ने कहा कि वह एक अन्य तीसरे शख्स से नहीं मिली, जो कि लोगों से पैसे वसूल करता था। 

मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है और मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मामले में लड़की के पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

लड़की के पिता पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है, जबकि अन्य दो लोगों पर पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 354 और 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button