उत्तर प्रदेश

12 जुलाई से ऑनलाइन क्लासेस बंद

भोपाल. स्कूलों में ट्यूशन फीस न बढ़ाने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के विरोध में अब प्रदेश भर के निजी स्कूल संचालक हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इन संचालकों ने 12 जुलाई से ऑनलाइन क्लासेज बंद करने की धमकी दी है. इनका कहना है डेढ़ साल से स्कूल बंद होने के कारण उनकी माली हालत बेहद खराब है. ऐसे हालात में स्कूल चला पाना मुश्किल है.एसोसिएशन ऑफ एडिट प्राइवेट स्कूल के उपाध्यक्ष विनी राज मोदी का कहना है बीते डेढ़ साल से स्कूल बंद हैं. सिर्फ ट्यूशन फीस के भरोसे निजी स्कूलों का संचालन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. इस ट्यूशन फीस में से शिक्षकों के वेतन भत्ते, बसों का संचालन और ऑनलाइन क्लासेस सबका खर्च निकलता है जो अब निकाल पाना मुश्किल हो रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button