राज्य

 बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां(11 bogies )  बेपटरी हो गईं.

पाली: बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज तड़के 3:27 बजे जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के बेपटरी होने से 11 बोगियां(11 bogies )  प्रभावित हुई हैं, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक 10 यात्री घायल ​हुए हैं. जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर भेजी गई है. सूर्यनगरी एक्सप्रेस के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया. उत्तर पश्चिम रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं…

जोधपुर के लिए: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646

पाली मारवाड़ के लिए: 02932250324

उत्तर पश्चिम रेलवे सीआरपीओ ने कहा कि अन्य जानकारी के लिए यात्री और उनके परिवार- 138 और 1072 पर भी संपर्क कर सकते हैं. ट्रेन के एक यात्री कहा, ‘मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के 5 मिनट के भीतर, ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज सुनाई दी और 2-3 मिनट के बाद ट्रेन रुक गई. हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम 11 स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे. फिर 15-20 के भीतर मिनट, एंबुलेंस आ गई.’ हादसे के बाद फिलहाल चार ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है और रूट को रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने, ट्रैक की जांच होने तक ब्लॉक कर दिया गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button