उत्तर प्रदेश
एटीएम कार्ड बदलकर निकाल लिए दस हजार रुपए,पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग
किशनी,गाँव कोठी,ढ़ढौस निवासी रामनरेश पुत्र बदन सिंह ने कुसमरा मे लगे एसबीआई एटीएम मशीन से मंगलवार को दो हजार रुपए निकाले थे।उसी समय किसी ने एटीएम कार्ड बदल लिया और खाते से दस हजार रुपए निकाल लिए।जब वह दोबारा रुपए गया तब उसे जानकारी हुयी।उसने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है ।