ताजा हमले में 100 फिलिस्तीनियों की मौत( 100 फिलिस्तीनियों )

गाजा. आतंकी संगठन हमास और इजरायल गुरुवार सुबह 10 बजे से सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं और इसके तहत 4 दिनों के लिए युद्ध थम जाएगा. ऐसे में दोनों बंधकों की रिहाई करेंगे और उन्होंने इस संबंध में सहमति जताई थी, लेकिन इजरायली सेना ने मंगलवार रात से एक बार फिर अपने हमले तेज कर दिए हैं और इसमें से एक हमला रिफ्यूजी कैंप पर हुआ जिसमें 100 से अधिक फिलिस्तीनी ( 100 फिलिस्तीनियों ) मारे गए हैं.
फिलिस्तीनी विदेश मंत्री रियाद अल मलिकी ने कहा कि इजरायल अस्पतालों और रिफ्यूजी कैंपों पर टारगेट करते हुए हमला कर रहा है. लंदन में अरब देशों के विदेश मंत्रियों को जानकारी देते हुए रियाद अल मलिकी ने कहा कि बुधवार सुबह इजरायल ने जबालिया के कदौरा में बड़ा हमला बोला और 100 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई; इसमें एक परिवार के 52 लोग भी शामिल हैं. क्या इसके बाद भी सीजफायर हो सकता है?
हमास 50 बंधकों को करेगा रिहा, तो इजरायल 150 फिलिस्तीनियों को छोड़ेगा
रियाद अल मलिकी ने कहा कि क्या हमास ऐसा करेगा? उन्होंने कहा कि इजरायल ने बंधकों की रिहाई के बदले 4 दिन का सीजफायर मंजूर किया है. लेकिन अभी कुछ और चीजों को साफ होना बाकी है. हमास पहले 50 बंधकों को छोड़ेगा जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं. दूसरी तरह इजरायल भी पहले चरण में 150 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा.
अमेरिका, थाईलैंड, अर्जेंटीना, रूस, जर्मनी, फ्रांस के नागरिकों का क्या होगा
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अप्रत्याशित हमला करते हुए कई नागरिकों को बंधक बना लिया था. इन बंधकों में अमेरिका के 9, रूस के 6, फ्रांस के 6, जर्मनी के 12, अर्जेंटीना के 15 और थाईलैंड के 23 नागरिक शामिल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति समेत अन्य नेताओं ने अपने नागरिकों की रिहाई के लिए कई कदम उठाए हैं. ऐसे में यदि हमास और इजरायल के बीच का समझौता किसी कारण से टलता है या टूट जाता है तो इन नागरिकों की रिहाई भी मुश्किल में फंस जाएगी.