10 साल का बच्चा, रातोंरात बना करोड़पति(millionaire )

देहरादून. मां की मौत के बाद भीख मांगकर गुजारा करने वाले एक 10 साल के बच्चे की करोड़ों (millionaire ) की संपत्ति का खुलासा हुआ है. ये संपत्ति उसके दादा ने मरने से पहले उसके नाम कर दी थी. इस बच्चे के रिश्तेदार वसीयत लिखे जाने के बाद से ही उसे ढूंढ रहे थे. गांव के रहने वाले मोबिन नाम के लड़के ने उसकी पहचान की जब वह कलियार की सड़कों पर घूम रहा था. उसके बारे में बच्चे के सबसे छोटे दादा को जानकारी मिली जो कि उसे सहारनपुर ले गए. इस बच्चे के नाम एक मुश्तैनी मकान और गांव में पांच बीघा जमीन है.
शाहजेब नाम के इस बच्चे की मां इमराना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पंडोली गांव की रहने वाली थीं और 2019 में अपने पति की मौत के बाद ससुराल में तनाव के बाद अपने बेटे शाहजेब के साथ अपने मायके चली गई थी. इसके बाद वह शाहजेब के साथ कलियार पहुंच गई जहां उन्हें उनके रिश्तेदार नहीं ढूंढ सके. कोविड महामारी के दौरान उनकी जान चली गई और उनका बेटा अकेले रहने पर मजबूर हो गया.
दो साल पहले हुई थी दादा की मौत
लड़के के रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया ग्रुप पर उसकी तस्वीर डाल दी और ढूंढने वाले के लिए इनाम की भी घोषणा की. इस बच्चे के दूर के रिश्तेदार मोबिन ने उसे कलियार की सड़कों पर देखा और फिर उसने उसकी मां और गांव के नाम से उसकी पहचान की.
शाहजेब के दादा मोहम्मद याकूब की दो साल पहले मौत हो गई थी. उसकी मां के कलियार जाने से पहले उसके पिता नावेद की भी मौत हो गई थी.