10 हजार रुपये के बन गए 19 लाख रुपये से ज्यादा, इन 3 केमिकल ( chemical) स्टॉक ने किया कमाल

नई दिल्ली: दीपक पौषक लिमिटेड और अलकाइल एमाइन्स केमिकल्स( chemical) के शेयरों ने इनवेस्टर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है। यह तीनों ही मल्टीबैगर केमिकल स्टॉक हैं। इन कंपनी के शेयरों में 10,000 रुपये लगाने वाले निवेशकों को 19 लाख रुपये तक का रिटर्न मिला है। यह रिटर्न 10 साल के पीरियड में मिला है। इन केमिकल स्टॉक ने इस पीरियड में 19,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
10,000 रुपये के बन गए 19 लाख रुपये से ज्यादा
पौषक लिमिटेड (Paushak Limited) के शेयर 4 अप्रैल 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 57.80 रुपये के स्तर पर थे। 1 अप्रैल 2022 को कंपनी के शेयर 11,412.10 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 10,000 रुपये का निवेश किया होता और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 19.74 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 12,278 रुपये है।
अलकाइल एमाइन्स केमिकल्स के शेयर 4 अप्रैल 2012 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 17.60 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर एनएसई में 1 अप्रैल 2022 को 2970 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने कंपनी के शेयरों में 10 साल पहले 10,000 रुपये का निवेश किया होता और इसे बने रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 16.81 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4749 रुपये है।
10,000 रुपये के बन गए 15 लाख रुपये से ज्यादा
दीपक नाइट्राइट के शेयर 4 अप्रैल 2012 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 14.98 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2022 को 2300 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में 10,000 रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 15.35 लाख रुपये होता। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3,020 रुपये है।