पीयू फार्मेसी के 10 विद्यार्थी जीपैट में हुए सफल कुलपति, कुलसचिव समेत शिक्षकों ने दी बधाई
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में संचालित बीफार्म में अध्ययनरत 10 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीटयूट टेस्ट (जीपैट ) में सफलता प्राप्त की l संस्थान के शिक्षक डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस जीपैट परीक्षा को एनपीए ( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ) द्वारा आयोजित किया गया था l इस परीक्षा में प्रतिभाग करने एवं सफलता प्राप्त करने हेतु संस्थान के शिक्षकों द्वारा निरंतर छात्र-छात्राओं को प्रेरित एवं सही दिशा निर्देश प्रदान किये जाते हैं एवं अवकाश होने पर भी छात्रों की सुविधा अनुसार शैक्षणिक एवं छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है l विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा और विश्वविद्यालय की सुविधा के चलते कुनाल पाण्डेय आल इंडिया रैंक 66, आयुष कुमार रैंक 999, मो० सफे रैंक 999, शिवेंद्र प्रताप रैंक 1359, आदित्य कुमार मिश्र रैंक 2039, रिम्मी लता रैंक 2199, रिषभ शुक्ला रैंक 2674, विनय गुप्ता रैंक 3326, अभिनय शर्मा रैंक 3608, एवं अनुराग विश्वकर्मा रैंक 3692 प्राप्त कर सफल हुए।
विद्यार्थियों की सफलता पर कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, उपकुलसचिव, समस्त सहायक कुलसचिव, डॉ राजीव कुमार, डॉ विनय वर्मा, डॉ धर्मेन्द्र सिंह, डॉ नृपेंद्र सिंह, डॉ आलोक दास, डॉ पूजा सक्सेना, विजय मौर्य समेत विश्वविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों ने बधाई दी है l