खेत के झगड़े में 10 मजदूरों(10 laborers )की चाकू मारकर हत्या

तेहरान : ईरान में जमीन को लेकर हुए झगड़े के बाद खेत में काम करने वाले 10 मजदूरों (10 laborers ) की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में अफगानिस्तान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ईरान की सरकारी मीडिया की एक खबर में सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक ये घटना दक्षिण-पूर्वी ईरान के एक सुदूर गांव की है.
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने बताया कि रविवार को हुई इस घटना में चार ईरानी और अफगानिस्तान के छह लोग मारे गए थे. वहीं एक अन्य मजदूर घटना में घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईरान में दशकों से पड़ रहे सूखे की समस्या के कारण जल संसाधनों के साथ ही पानी की बेहतर पहुंच वाली जमीनों को लेकर भी विवाद बढ़ गए हैं.
ईरान के एक सुदूर गांव में हुई ये हिंसा इस्लामिक गणराज्य में दुर्लभ घटना बताई जा रही है. खबरों में कहा गया कि मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित शख्स है. ईरान में हाल के वर्षों में हिंसक अपराधों में वृद्धि हुई है क्योंकि अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण देश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. जिससे महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है
मई में ईरान के सरकार के स्वामित्व वाले सबसे बड़े वित्तीय समूहों में से एक से निकाल दिए गए एक कर्मचारी ने पश्चिमी ईरान में अपने पूर्व कार्यस्थल पर गोलीबारी की. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.