main slideलाइफस्टाइल

10 हिल स्टेशन जिनके विदेशी भी हैं मुरीद, क्या आप गये हैं !

हर कोई चाहता है कि अपना कीमती वक्त हिल स्टेशनों पर बिताये क्योंकि यहां का मौसम और नजारे सैलानियों के दिल में उतर जाते हैं. ये ही वजह है कि जब भी पर्यटकों को मौका मिलता है वो उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक के हिल स्टेशनों की सैर पर निकल पड़ते हैं. भारत में एक से खूबसूरत एक हिल स्टेशन हैं, जिनके विदेशी भी मुरीद हैं.अ’२ङ्म फींि- ये खूबसूरत झील कर देगी आपको मंत्रमुग्ध, 4,300 मीटर की ऊंचाई पर है बनी, यहां से दिखते हैं बर्फ से ढंके पहाड़

10 हिल स्टेशन
10 हिल स्टेशन

आखिर क्यों सैलानियों को इतने भाते हैं हिल स्टेशन?

हिल स्टेशन सैलानियों को खूब भाते हैं. हिल स्टेशनों पर आप सिर्फ घूमते नहीं बल्कि प्रकृति को करीब से देखते हैं और उसकी गोद में बैठकर सुकून भरा वक्त बिताते हैं. कई लोग हिल स्टेशनों में जाकर लंबी नेचर वॉक करते हैं और यहां कैंपिंग और ट्रैकिंग एक्टिविटी को अंजाम देते हैं. हिल स्टेशन सैलानियों को भीतर से रिफ्रेश कर देते हैं और यहां उनको दूर-दूर तक फैले जंगल, पहाड़ और वादियां दिखती हैं जो हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रही हैं. हर व्यक्ति को पहाड़, प्रकृति, नदी, झरना और वादियां भाती हैं. 

हिल स्टेशनों की सैर के जरिए सैलानी खूबसूरत झीलों, पहाड़ियों, वादियों, चोटियों, जंगलों और तालाबों को देख सकते हैं. वैसे भी भारत में कई प्रदेश ऐसे हैं, जहां की हरियाली और प्राकृतिक खूबसूरती पर्यटकों को बांध लेती है. हिल स्टेशनों में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं और कई एडवेंचर्स एक्टिविटी में भी हिस्सा ले सकते हैं. यहां पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं. यहां हम आपको 10 हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जहां का आप टूर बना सकते हैं. 

                  भारत के 10 बेहतरीन हिल स्टेशन

10 हिल स्टेशन
10 हिल स्टेशन
  • 1-शिमला
  • 2- नैनीताल
  • 3- मुन्नार हिल स्टेशन
  • 4-दार्जलिंग हिल स्टेशन
  • 5-श्रीनगर हिल स्टेशन
  • 6-ऊटी हिल स्टेशन
  • 7-मनाली हिल स्टेशन
  • 8-गुलमर्ग हिल स्टेशन
  • 9-शिलांग हिल स्टेशन
  • 10-महाबलेश्वर हिल स्टेशन

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button