main slideउत्तर प्रदेश
10 लाख रुपए भी मिले, NIA अफसर तंजील के मर्डर में यूज पिस्टल लखनऊ से बरामद
लखनऊ. एनआईए अफसर तंजील अहमद की हत्या के आरोपी मुनीर की निशानदेही पर बिजनौर पुलिस ने राजधानी के खुर्रमनगर इलाके से एक कंट्रीमेड पिस्टल, 10 लाख रुपए की बरामदगी की है। पुलिसलाइन में हुई मुनीर से लंबी पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को बिजनौर भेज दिया गया। बता दें, एक दिन पहले बिजनौर पुलिस और एसटीएफ की टीम मुनीर को कड़ी सुरक्षा में लेकर लखनऊ पहुंची थी।
लखनऊ के लोगों के पास मुनीर के लाखों रुपए
– पुलिस टीमों ने मुनीर से उसके साथी सऊद और अन्य लोकल मददगारों के बारे में पूछताछ करने के साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की कि मुनीर ने लखनऊ व उसके आसपास कहां और कितनी रकम निवेश कर रखी है।
– मुनीर ने लखनऊ में भी कुछ लोगों के नाम बताए हैं, जिसके पास उसके लाखों रुपए हैं।
6 गाड़ियों की कड़ी सुरक्षा में लखनऊ लाया गया मुनीर
– कड़ी सुरक्षा के बीच बिजनौर पुलिस 6 गाड़ियों के काफिले में मुनीर को लेकर लखनऊ पहुंची।
– पुलिस टीम उसे लेकर गुडंबा के खुर्रमनगर, आदिलनगर और जगरानी अस्पताल के पीछे स्थित एक फ्लैट में लेकर गई।
– लखनऊ में मुनीर अपने साथी सऊद के साथ इन्हीं ठिकानों में छिपकर रहता था।
– वो यहां करीब 2 महीने तक छिपा था और उसी दौरान उसने होटलकर्मी नमन की हत्या कर बाइक लूटने और जज के शैडो को गोली मारकर पिस्टल लूटने की वारदात की थी।
तंजील को दिए थे 70 लाख, मिली थी 9MM की कारतूस
– लखनऊ पुलिस यहां हुई दो घटनाओं में मुनीर को जल्द पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
– इस संबंध में वारंट भी दाखिल किया गया है।
– बताया जा रहा है कि मुनीर ने अपने कई लोकल मददगारों के बारे में पुलिस को बताया है, जिनके बारे में पड़ताल की जा रही है।
– उसने ये भी स्वीकार किया कि उसने तंजील अहमद को करीब 70 लाख रुपए दिए थे।
– तंजील ने उसे 9 एमएम के कई कारतूस भी उपलब्ध कराए थे।
मुनीर महताब को किया गया तलब
– लोकल कोर्ट ने तंजील अहमद मर्डर केस में बिजनौर जेल में बंद मुल्जिम मुनीर महताब को लूट और हत्या के एक मामले में 7 अगस्त को लखनऊ तलब किया है।
– यह आदेश सीजेएम संध्या श्रीवास्तव ने थाना विभूतिखंड के एसओ और इस मामले के विवेचक सत्येंद्र कुमार राय की अर्जी पर दिया है।
– अर्जी में कहा गया है कि मुल्जिम मुनीर महताब इस समय बिजनौर जेल में बंद है। वह थाना विभूतिखंड से हत्या और लूट के एक मामले में वांछित है।
दो महीने से लगा था तंजील के पीछे
– मुनीर ने पूछताछ में बताया कि तंजील अहमद पर हमला करने से पहले वो करीब दो महीने से उनकी हत्या करने की फिराक में था।
– वह करीब 5-6 बार देर रात तंजील के घर के बाहर उनकी तलाश में पहुंचा था।
– लेकिन हमला करने में कामयाब नहीं हो सका था।
– वो तंजील का लगातार पीछा कर रहा था और हमले के सही मौके का इंतजार कर रहा था।
मुनीर को दी गई थी मौलाना की सुपारी
– मुनीर ने पुलिस अफसरों को बताया कि एक व्यक्ति ने उसे मुजफ्फरनगर के जानसठ इलाके के एक मौलाना की हत्या करने का सौदा 1 करोड़ रुपए में किया था।
– हालांकि, सुपारी देने वाला मौलाना की हत्या क्यों कराना चाहता था, पुलिस इस राज से पर्दा नहीं उठा सकी है।
– गौरतलब है कि साल 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगे में यह मौलाना चर्चाओं में रहा था। मुनीर ने बताया कि उसने दो बैंक लूट की, जिसमें बैंक कर्मियों की लापरवाही रही।
– दिल्ली में डेढ़ करोड़ लूट में कैश बॉक्स का लॉक नहीं लगा था तो धामपुर की 91 लाख लूट में भी बॉक्स पर ताला नहीं लगा था।