main slideउत्तर प्रदेश

10 बच्‍चों की मौत, ड्राइवर ने लगाया था इयरफोन: यूपी में ट्रेन-स्‍कूल वैन की टक्‍कर

भदोही.वाराणसी-इलाहाबाद रेल खंड के कैयरमऊ रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार को बच्चों से भरी स्‍कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 19 बच्‍चे सवार थे। घायल बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्‍हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। एसपी, डीएम, एसडीएम, एसओ, सीओ मौके पर पहुंच गए हैं। गैंगमैन ने ड्राइवर को रुकने के लिए कहा था। लेकिन वह इयरफोन लगाए हुए था, इसलिए आवाज नहीं सुन सका।मानवरहित क्रॉसिंग पर हादसा…
– कैयरमऊ रेलवे क्रॉसिंग मानव रहित है। हालांकि रेलवे ने गेट पर ठेके पर गैंगमैन की ड्यूटी लगाई हुई है।
– गैंगमैन ने ड्राइवर को रुकने के लिए कहा लेकिन इयरफोन लगे होने की वजह से वह आवाज नहीं सुन सका।
​​
क्‍या कहना है रेल राज्‍य मंत्री का?
– मनोज सिन्‍हा ने कहा कि ड्राईवर की लापरवाही से हादसा हुआ है।
– सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 1-1 लाख और मामूली घायलों को 20-20 हजार देने का एलान किया गया है।
– नार्थ ईस्‍टर्न रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। 3 सीनियर अफसरों की कमेटी घटना की जांच करेगी।​
क्या बोले डीएम?
– डीएम प्रकाश सिंधु ने बताया, ‘ड्राइवर की गलती से ये हादसा हुआ है। 6 से 7 बच्‍चों की मौत की बात सामने अा रही है।’
– ‘गैंगमैन ने ड्राईवर को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वो कान में इयरफोन लगाए हुए था।’
एक ही गांव के थे सभी बच्चे
– सभी बच्चे एक ही गांव के बताये जा रहे है।
– गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी के बीएचयू और पंडित दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
– स्कूल वैन टेंडर हार्ट स्कूल की थी।
– घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वैन में आग लगा दी।
– हॉस्पिटल में जो बच्चे भर्ती हैं उनमें अभिचल मिश्रा (4), आयुष मिश्रा (7) साल और श्रेयांश ओझा (10) हैं।
जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर
– वाराणसी: 0542 2226778
– मंडुआडीह: 9451212242
– वाराणसी सिटी: 9794843973
– माधो सिंह: 9935415449
– इलाहाबाद सिटी: 9794843971
देश में 10,440 मानव रहित क्रॉसिंग
– 25 फरवरी 2016 तक के आंकड़े के मुताबिक, देश में 29 हजार 487 क्रॉसिंग में से 19, 047 मैन्‍ड और 10 हजार 440 मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग हैं।
– 2011-12 में मानव रहित रेलवे क्राॉसिंग पर 204 और 2012-13 में 124 मौतें हुई।
– वहीं 2013-14 में मानवरहित क्रॉसिंग पर 98 और 2014-15 में 126 मौतें हुई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button