शिक्षा - रोज़गार

10वीं पास के लिए वैकेंसी

जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड ने स्टाफ कार ड्राइवर पदों पर भर्ती निकाली है. नोटिस के अनुसार स्टाफ कार ड्राइवर की 24 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में जानकारियां भरकर उसे लिफाफे में बंद करके रीजनल डायरेक्टर के पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेज दें.

आवेदन पहुचंने की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी होने से 45 दिन तक है. नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार आवेदन फॉर्म के लिफाफे पर स्टाफ कार चालक (साधारण ग्रेड) के पद के लिए आवेदनलिखना न भूलें.

स्टाफ कार ड्राइवर पद के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता और अनुभव

उम्मीदवार को किसी मान्यता बोर्ड ने 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. इसके अलावा तीन साल हैवी व्हीकल ड्राइविंग का अनुभव भी होना चाहिए. मोटर व्हीकल मैकनिज्म की जानकारी भी होनी चाहिए. हिंदी और अंग्रेजी में लिखना और पढ़ना आना चाहिए.

आयु सीमा-
स्टाफ कार ड्राइवर पद के लिए उम्मीवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

कितना मिलेगा वेतन
स्टाफ कार ड्राइवर पद पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने पे मैट्रिक्स में लेवल-2 (19900-63200) की सैलरी मिलेगी. जल शक्ति मंत्रालय में नौकरियां, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड, स्टाफ कार ड्राइवर की वैकेंसी, सरकारी कार ड्राइवर की भर्ती, लेटेस्ट सरकारी वैकेंसीये

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button