1 रुपये में मिल रहा है एक करोड़ का फायदा!

नई दिल्ली: एलआईसी की जीवन शिरोमणि: अगर आप भी सुरक्षित निवेश का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जीवन शिरोमणि एलआईसी की जीवन शिरोमणि एक बेहतर विकल्प है. यहां आपको 1 रुपये के बदले भी अच्छा मुनाफा मिलेगा. एलआईसी की जीवन शिरोमणि में बढ़िया मुनाफा मिलता है. यह प्रोटेक्शन के साथ ही सेविंग्स भी देती है. आइए जानते हैं इस पालिसी के बारे में.
दरअसल,एलआईसी की जीवन शिरोमणिनॉन लिंक्ड प्लान है. इसमें आपको कम से कम 1 करोड़ रुपए एश्योर्ड राशि की गारंटी मिलती है. एलआईसी अपने ग्राहकों को जीवन सुरक्षित करने के लिए कई अच्छी पॉलिसी पेश करता रहता है.
एलआईसी की जीवन शिरोमणि(टेबल नंबर 847) ने 19 दिसंबर 2017 को इस योजना की शुरुआत की थी. यह एक नॉन-लिंक्ड, सीमित प्रीमियम पेमेंट मनी बैक योजना है. यह मार्केट से जुड़ी हुई लाभ वाली योजना है. यह योजना विशेष रूप से एचएनआई (उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों) के लिए बनाई गई है. यह योजना गंभीर बीमारियों के लिए कवर भी देती है. इसमें 3 वैकल्पिक राइडर्स भी उपलब्ध हैं.
जीवन शिरोमणि प्लान पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीहोल्डर्स डेथ बेनिफिट के तौर पर उसकी फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मुहैया कराता है. इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर्स के सरवाइवल यानी जीवित रहने की स्थिति में निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त रकम दी जाती है.
सरवाइवल बेनिफिट यानी पॉलिसी होल्डर्स के जीवित रहने पर निश्चित भुगतान किया जाता है. इसके तहत ये है भुगतान प्रक्रिया.
1.14 साल की पॉलिसी -10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड का 30-30 %2. 16 साल की पॉलिसी -12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड का 35-35 % 3. 18 साल की पॉलिसी -14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड का 40-40 % 4. 20 साल की पॉलिसी -16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड का 45-45 %.
इस पालिसी की खासियत है कि पॉलिसी टर्म के दौरान कस्टमर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन ले सकता है. लेकिन ये लोन एलआईसी के नियमों और शर्तों पर ही मिलेगा. पॉलिसी लोन समय-समय पर तय किए जाने वाले ब्याज दर पर मिलेगा.
नियम और शर्तें
1. न्यूनतम सम एश्योर्ड – 1 करोड़ रुपए2. अधिकतम सम एश्योर्डः कोई सीमा नहीं (बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख के मल्टीपल में होगा.)3. पॉलिसी टर्मः 14, 16, 18 और 20 साल4. कब तक जमा करना होगा प्रीमियमः 4 साल5. एंट्री के लिए न्यूनतम उम्रः 18 साल 6. एंट्री के लिए अधिकतम उम्रः 14 साल की पॉलिसी के लिए 55 साल; 16 साल की पॉलिसी के लिए 51 साल; 18 साल की पॉलिसी के लिए 48 साल; 20 साल की पॉलिसी के लिए 45 साल.